लखनऊ, बाराबंकी, संभल, आगरा समेत सभी जिलों में होगा ये काम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, संभल, आगरा समेत सभी जिलों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा। इसको लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है की मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश के हर गांव में घर-घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के काम को पूरा किया जायेगा। सीएम ने इस काम में लापरवाही बरतने या सरकारी धन का दुरुपयोग करने  वालों को भी चेतावनी दी हैं।

आपको बता दें की रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में संचालित हर घर नल योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए तथा काम कार्य में तेजी लाने को कहा। 

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अबतक कुल 46.72 लाख घरों में नल के कनेक्शन लगाए गए हैं। वहीं मार्च 2024 तक सभी घरों में नल के कनेक्शन लगा दिए जाएंगे। सीएम ने हर दिन 25 हजार घरों में नल के कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment