मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया समेत 21 जिलों में बच्चों को लगेगी वैक्सीन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया समेत 21 जिलों में निमाेकाेकल नामक वैक्सीन लगाई जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह ने राज्य के 21 जिलों के सिविल सर्जन को इस सन्दर्भ में निर्देश जारी किये हैं। साथ ही साथ सघन अभियान चलाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक वैक्सीन लगाने को कहा हैं। 

आपको बता दें की बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए  प्रत्येक पंचायत व कस्बाें में बच्चों का सर्वे कराने को कहा हैं। बच्चों को निमाेकाेकल नामक वैक्सीन लगाने से उन्हें निमोनिया नहीं होगी और बच्चों को मौत से बचाया जा सकेगा।

इस जिलों में चलेगा विशेष अभियान।

मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, अररिया, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, नवादा, सहरसा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी और बेगूसराय।

0 comments:

Post a Comment