नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 38 पदों पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 38 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां महालनोबिस राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान केंद्र नई दिल्ली, कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड मुंबई और तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वार निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

1 .महालनोबिस राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान केंद्र नई दिल्ली में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Technical Analyst

 योग्यता : स्नातक, बीटेक, एमटेक आदि।

 पदों की संख्या : कुल 14 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : नई दिल्ली।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 जनवरी 2023

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक :  www.ncfc.gov.in

2 .कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Senior Section Engineer

 योग्यता : पदों के अनुसार। 

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : नवी मुंबई।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.konkanrailway.com

3 .तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Horticulture Officers

 योग्यता : बीएससी, एमएससी।

 पदों की संख्या : कुल 22 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : हैदराबाद।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.tspsc.gov.in

ऐसे करें अप्लाई : नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन करने से पहले नोटिश को जरूर पढ़ें। इससे आवेदन करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment