IPL 2023: ये है लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम

खेल समाचार : आईपीएल 2023 के ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 खिलाड़ियों को ख़रीदा हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने कई बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं। 

आपको बता दें लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं। जबकि युद्धवीर सिंह चरक को 20 लाख, नवीन उल हक को 50 लाख, स्वप्निल सिंह को 20 लाख, प्रेरक मांकड को 20 लाख, अमित मिश्रा को 50 लाख, डेनियल सम्स को 75 लाख में ख़रीदा हैं। 

वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रोमारियो शेफर्ड को 50 लाख, यश ठाकुर को 45 लाख और जयदेव उनादकट को 50 लाख रुपये में ख़रीदा हैं। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। 

ये है लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, मनन वोहरा, निकोलस पूरन डेनियल सम्स, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, काइल मेयर्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, रोमारियो शेफर्ड, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट।

0 comments:

Post a Comment