मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ विस्तार, अब प्रयागराज तक जाएगी

न्यूज डेस्क: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया हैं। पहले ये ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से बनारस तक जाती थी। लेकिन अब इस ट्रेन का परिचालन प्रयागराज  रामबाग तक किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने जानकारी देते हुए कहा है की यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और सुबह 7:25 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर को जाएगी। 

बता दें की मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे बनारस स्टेशन पर पहुंचेगी और फिर सुबह 8:30 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। इसतरह से इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ विस्तार, अब प्रयागराज तक जाएगी?

ट्रेन नंबर 12538/12537 : द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार से प्रयागराज रामबाग स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन की पूरी डिटेल्स जानने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment