बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एकबार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार रविवार को बिहार में कोरोना के पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे चार पटना और एक मरीज मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ये पटना में ही संक्रमित हुए हैं। 

बता दें की पटना में जो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वो पटना के काली मंदिर, बाढ़, पालीगंज और बेली रोड के रहने वाले हैं। सभी मरीज घर में ही इलाजरत हैं। हालांकि कोरोना के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखी गई है। हालांकि अभी अस्पताल में एक भी मरीज मौजूद नहीं हैं। लेकिन कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसलिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना टीका या बूस्टर डोज लें और भीड़-भाड़ के इलाके में मास्क लगाए।

0 comments:

Post a Comment