बता दें की लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी हैं। लेकिन अभी से राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने की तैयारी कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के कई जिलों में नए जिलाध्यक्ष और महासचिव की तैनाती की हैं।
इन जिलों में बनाये गए महासचिव : अमरोहा में चंद्रपाल सैनी, एटा में भूपेंद्र प्रजापति और कानपुर नगर में फजल महमूद को महासचिव बनाया गया हैं।
इन जिलों के नए जिलाध्यक्षों की तैनाती:
आगरा में आजाद सिंह जाटव
बांदा में मधुसूदन कुशवाहा
कानपुर ग्रामीण में मुनींद्र शुक्ला
जालौन में दीप राज गुज्जर
जौनपुर में अवधनाथ पाल
गाजीपुर में गोपाल यादव
महराजगंज में विद्या सागर
महोबा में शोभा लाल
ललितपुर में नेपाल सिंह
बिजनौर में अनिल सिंह
एटा में परवेज जुबेरी
बलिया में राजमंगल
मऊ में दूधनाथ
उन्नाव में राजेश यादव
अमरोहा में मस्तराम
कासगंज में विक्रम सिंह
गौतमबुद्ध नगर में सुधीर भाटी
बस्ती में महेंद्र नाथ 'विधायक'
कुशीनगर में शुकरुल्लाह अंसारी
प्रयागराज गंगापार में अनिल यादव
संतकबीर नगर में अब्दुल कलाम
अंबेडकर नगर में जंग बहादुर
कानपुर देहात में अरूण कुमार बब्लू राजा
प्रयागराज जमुनापार में पप्पू लाल निषाद
0 comments:
Post a Comment