खबर के अनुसार यह रोजगार मेला संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेला में आठवीं, 10वीं, बारहवीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा पास युवा अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
बता दें की इस रोजगार मेला में उपस्थित होने के लिए युवाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। इस रोजगार कैम्प में बंगलौर की प्राइवेट कम्पनी में सीएनसी, भीएमसी, प्रेस, फाॅरगींग ऑपरेटर एवं हेल्पर पदों पर भर्ती की जाएगी।
कितना मिला वेतन : बता दें की इस रोजगार मेला के तहत चयनित युवाओं को 13088 से 15470 वेतन के साथ इन्सेटींभ की सुविधा मिलेगी।

0 comments:
Post a Comment