बता दें की खेत या जमीन नापने के लिए बीघा, एकड़, हेक्टेयर, डिसमिल, बिस्वा आदि मात्रक का भी उपयोग किया जाता हैं। कई जगहों पर लोग किसी भी जमीन का क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग करते है।
बिहार में अगर आप कोई जमीन खरीद हैं तो उस जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराये। क्यों की सरकारी जमीन की मापी कोर्ट में मान्य होती हैं। अगर भविष्य में आपने जमीन के साथ कोई दिक्कत आता हैं तो अमीन आपका पछ रख सकता हैं।
बिहार में धुर, कट्ठा, बीघा की माप इकाई जानें?
1 बीघा से 20 कट्ठा जमीन होता हैं।
1 बीघा में 3.025 एकड़ जमीन होता हैं।
1 बिस्वा में 1361.25 स्क्वायर फीट जमीन होता हैं।
1 हेक्टयर में 107, 639 स्क्वायर फीट जमीन होता हैं।
1 एकड़ में 4046.8 स्क्वायर फीट जमीन होता हैं।
1 धुर में 81 वर्ग फुट, 1 धुर में 20 धुरकी जमीन होता हैं।
1 कट्ठा में 20 धुर और 1 डेसीमल में 435.6 वर्ग फूट जमीन होता हैं।
1 कट्ठा में 3.719 डिसमिल जमीन होता हैं।

0 comments:
Post a Comment