अहमदाबाद से मुंबई, दिल्ली, पटना समेत इन शहरों की 25 उड़ानें रद्द

न्यूज डेस्क: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात के कारण गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई, दिल्ली, पटना समेत कई शहरों की उड़ाने रद्द रही हैं। इसका असर आज भी देखने को मिल सकता हैं। 

खबर के अनुसार गुरुवार को चक्रवात के असर से अहमदाबाद से 26 विमान नहीं उड़े और 25 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अगर आप फ्लाइट से कही जानें वाले हैं तो आप घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का शेड्यूल आवश्य चेक कर निकले।

ये उड़ानें रही रद्द। 

अहमदाबाद से गोवा के बीच 2 विमान नहीं उड़े। 

अहमदाबाद से मुंबई के लिए 7 विमान नहीं उड़े। 

अहमदाबाद से बेंगलूरु  के लिए 4 विमान नहीं उड़े। 

अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाले 3 विमानों नहीं उड़े। 

अहमदाबाद से चंडीगढ़ के बीच 2 विमान नहीं उड़े। 

मुंबई से अहमदाबाद आने वाली 7 उड़ाने नहीं आई।

बेंगलूूरु से अहमदाबाद आने वाली 4 उड़ानें नहीं आई। 

दिल्ली से 3 उड़ानें, चंडीगढ़ से  2 उड़ानें, गोवा से 2 उड़ाने नहीं आई। 

अहमदाबाद से लेह, कोलकाता, कोयंबटूर, वाराणसी, भुवनेश्वर, जेद्दाह, पटना के बीच भी 1-1 विमान नहीं उड़े।

पटना, वाराणसी, कोलकाता, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, जेद्दाह, डिब्रूगढ़ से अहमदाबाद आने वाले विमान भी अहमदाबाद नहीं पहुंचे।

0 comments:

Post a Comment