बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा, बांका समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा, बांका समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में एक दो स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार पटना, पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसगूराय, बांका, भागलपुर, लखीसराय, जहानाबाद, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं। 

बता दें की इन जिलों में एक-दो स्थान पर हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं इन जिलों में मौसम विभाग के द्वारा वज्रपात और मेघा गर्जन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

दरअसल इस समय बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। जिससे की लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन सोमवार को मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। राज्य के इन जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment