खबर के अनुसार चक्रवात के प्रभाव से गुजरात के कई इलाकों में बुधवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात के उत्तरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। हालांकि चक्रवात का प्रभाव कम हो गया हैं।
बता दें की गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और मोरबी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया हैं की गुजरात के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह तक बारिश होती रहेगी।
हालांकि बुधवार तक होने वाली बारिश को लेकर चेतावनी जारी नहीं किया गया हैं। क्यों की चक्रवात का प्रभाव गुजरात से राजस्थान की ओर सिफ्ट कर गया हैं। इस चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment