सूरत, वडोदरा, भोपाल के रास्ते जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी

न्यूज डेस्क: जबलपुर से बांद्रा जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के परिचालन को 30 जून से बढ़ाकर 29 सितंबर 2023 तक कर दिया हैं। 

बता दें की यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, भोपाल के रास्ते संचालित की जाएगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें और ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें।

ट्रेन संख्या 02133 : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5:15 मिनट पर खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 3:10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 सितंबर 2023 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02134 : जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर शुक्रवार को जबलपुर से शाम 5 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 2:10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।  यह ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक चलेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment