बता दें की यूपी के सोनभद्र जिले करीब 27 करोड़ रूपये की लगात से 34 मार्गों पर कार्य कराया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। टेंडर की प्रक्रिया पूरा होने के बाद इन सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
यूपी के सोनभद्र जिले में 37 सड़कों का होगा निर्माण?
भवना खास, शतलपुर वाया भवना संपर्क मार्ग,
डोंगिया बंधी संपर्क मार्ग, परसिद्धी हरथर संपर्क मार्ग,
290 लाख की लागत से राजगढ़ शाहगंज मार्ग की मरम्मत होगी।
वीरभावा से बारी महेवा घेवरी खैरवा मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग,
40 लाख की लागत से गुरुवल पड़वनिया हिनौता मार्ग की मरम्मत होगी।
सतबहनी पक्की रोड से मुर्राढोला वाया बढ़ौली मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।
97.46 लाख की लागत से बलुई मीतापुर मार्ग का मरम्मत व नवीनीकरण होगा।
जूनियर हाईस्कूल मुरैलाडीह से भैरवादीवा संपर्क मार्ग का मरम्मत कराई जाएगी।
241 लाख की लागत से बभनी पोखरा आसनडीह मार्ग का मरम्मत किया जायेगा।
मगरहवां मार्ग, सेमरा संपर्क मार्ग, अइलकर से अरौली वाया सिद्धीकला संपर्क मार्ग,
330 लाख की लागत से मुर्धवा, म्योरपुर बभनी चपकी बीजपुर मार्ग का मरम्मत होगा।
चुर्क मऊकला धर्मदासपुर मार्ग, मीना बाजार से मकरीबाजारी से अकेलवा संपर्क मार्ग,
76 लाख से आरपीके किमी 8 से घेवल वाया तरावां खेखड़ा संडी मार्ग की मरम्मत होगी।
वीएस रोड से नौगांव, मुराही फीडर से तेन्दुई मार्ग, आरजी रोड किमी 17 से रामपुर मार्ग,
175 लाख की लागत से म्योरपुर रेलवे स्टेशन से कटौली कटौंधी दुम्हान मार्ग की मरम्मत होगी।
139 लाख की लागत से बभनी आसनडीह मार्ग से इकदीरी बजिया मार्ग का मरम्मत कराया जाएगा।
56.88 लाख रुपये की लागत से चुर्क से धर्मदासपुर मार्ग वाया मऊकला मार्ग की मरम्मत की जाएगी।
123.34 लाख की लागत से घुवास कम्हारी ढोलो इमलीपोखर मार्ग 8.17 किमी मरम्मत कराया जाएगा।
किरबिल आरंगपानी संपर्क मार्ग से अंदर सड़क मरम्मत कार्य दुद्धी ब्लॉक के बोम में सिपहा नाले पर कवर्ड पहुंच मार्ग का मरम्मत कराई जाएगी।
106 लाख की लागत से 7.34 किमी लंबा आरपीके किमी दो से अइलकर मार्ग वाया सिद्धीकला मार्ग का मरम्मत होगा।
आरजी रोड किमी 25 से सेमरा संपर्क मार्ग, मुंगेहरी संपर्क मार्ग, अमोखर, बलुई मीतापुर मार्ग से महुआंव कला संपर्क मार्ग शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment