यूपी के गोरखपुर, देवरिया, गोंडा से लेकर कानपुर तक होगी तेज बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर, देवरिया, गोंडा से लेकर कानपुर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा से लेकर झांसी, औरैया, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात तक बारिश की संभावना जताई हैं। 

बता दें की यूपी के इन जिलों में कई स्थान पर तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले। साथ ही साथ पेड़-पौधे और बिजली के खम्भे से दूर रहें। 

वहीं मौसम विभाग ने यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, उन्नाव, इटावा, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, अयोध्या, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं।

0 comments:

Post a Comment