बेंगलुरु और पुणे में 70 पदों पर निकली नौकरियां

न्यूज डेस्क: बेंगलुरु और पुणे में 70 पदों पर नौकरियां निकली हैं। ये नौकरियां दो अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और होनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .Karnataka State Financial Corporation (KSFC) बेंगलुरु में नौकरियां।

पद का नाम : Deputy Manager

पदों की संख्या : कुल 41 पद। 

योग्यता :स्नातक, डिग्री, एमबीए आदि। 

नौकरी करने का स्थान : बेंगलूरु। 

वेतनमान : 52650-97100/- Per Month

चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 जुलाई 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://ksfc.karnataka.gov.in/english

2 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मीटरोलॉजी पुणे में नौकरियां।

 पद का नाम : Research Fellowship

 योग्यता : एमटेक, एमई, एमएससी।

 पदों की संख्या : कुल 29 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : पुणे। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 वेतनमान : 31,000 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जून 2023

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.tropmet.res.in

ऐसे करें आवेदन : अगर आप बेंगलुरु और पुणे में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment