बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद समेत 7 जिलों में लू का रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में इस समय लू का कहर जारी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद समेत 7 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आज यानि की रविवार को बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर जिले में तेज लू और हीट वेव का रेड अलर्ट जारी हुआ हैं। ऐसे में इन जिलों के लोग बिना किसी वजह के धूप में न निकले, साथ ही अपना ख्याल रखें।

वहीं बिहार के पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, बेगूसराय और समस्तीपुर जिले में भी लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में भी दोपहर के समय हीट-वेव और लू चलेगी, साथ ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 

बता दें की पिछले दो दिन के अंदर बिहार के अलग-अलग जिलों में लू लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की तबियत बिगड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लू की चपेट में आने से सबसे ज्यादा 10 मौतें भोजपुर जिले में हुई हैं। 

0 comments:

Post a Comment