आरा-बक्सर के रास्ते चलेगी पटना-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। इसके लिए रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा  पटना और आंनद विहार (दिल्ली) के बीच एक और समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया हैं। यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते आनंद विहार(दिल्ली) पहुंचेगी।

आरा-बक्सर के रास्ते चलेगी पटना-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 02250 : आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 23 और 25 जून 2023 को 19.10 बजे शुरू खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए  बक्सर, 06.35 बजे आरा स्टेशन और 07.30 बजे पटना पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 02249 : पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 और 26 जून को पटना से 09.00 बजे खुलेगी और 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर पहुंचेगी। वहीं विभिन्न निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए 20.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment