बक्सर : बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए ये लोग होंगे पात्र

बक्सर : बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए आदेश जारी किये हैं। जिसमे भर्ती से संबंधित पात्रता के बारे में जानकारी दी गई हैं। 

खबर के अनुसार प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस संदर्भ में सोमवार को एक आदेश जारी कर यह स्थिति स्पष्ट कर दी हैं। विभाग द्वारा जारी इस आदेश से करीब 40 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को फायदा होगा और उनकी परेशानी दूर होगी।

बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए ये लोग होंगे पात्र?

1 .विद्यालय अध्यापक पद के लिए सामान्य कोटि में वो लोग पात्र माने जायेंगे, जिन्होंने बीइटीइटी 2017 या सीटीइटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। 

2 . बीइटीइटी 2017 या सीटीइटी में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कोटि की महिला उम्मीदवारों ने 55 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं, वो पात्र माने जाएंगे। 

3 .सामान्य श्रेणी के ऐसी महिला को भी शिक्षक नियुक्ति के लिए मौका मिलेगा जिनको, सीटीइटी में सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित अंक 60 फीसदी से कम लेकिन 55 फीसदी या उससे अधिक अंक मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment