आरा-बक्सर के रास्ते चलेगी दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: दानापुर से बेंगलुरु जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे दानापुर से बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए  गुरुवार से दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के चार फेरे दानापुर और एसएमवीबी बेंगलूरु के मध्य परिचालित की जाएगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा टिकट बुक कर लें। 

आरा-बक्सर के रास्ते चलेगी दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 03247: दानापुर-एसएमवीबी बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन 22 और 29 जून तथा छह और 13 जुलाई को दानापुर से 18.10 बजे खुलेगी और 18.39 बजे आरा, 19.30 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए शनिवार को 18.20 बजे एसएमवीबी बेंगलूरु पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03248 : एसएमवीबी बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2, 9 तथा 16 जुलाई को एसएमवीबी बेंगलूरु से 07.40 बजे खुलकर मंगलवार को 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 05.35 बजे बक्सर, 07.10 बजे आरा रुकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment