खबर के अनुसार गुजरात के जामनगर, कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, गांधीधाम और मांडवी में तेज हवाओं के साथ सुबह से ही बारिश हो रही हैं। इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी भी जारी की गई हैं तथा सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें मौसम विभाग ने इन सभी शहरों समेत अन्य तटीय इलाकों में अतिवर्षा का अलर्ट जारी किया है। आज गुजरात के जूनागढ़, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर और कच्छ जिले के नौ तालुकों में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ‘बिपरजॉय’ तूफान रास्ता बदलने और उत्तर-पूर्व दिशा में कच्छ तथा सौराष्ट्र की ओर बढ़ने को तैयार है। जिसके कारण सौराष्ट्र के सभी शहरों में तेज हवाओं के साथ साथ अतिवर्षा होने की पूरी संभावना हैं।

0 comments:
Post a Comment