बता दें की किसी भी जमीन को नापने के लिए सबसे पहले जमीन की भुजाओं का नाप लें और एक कागज में भुजाओं की लंबाई एवं चौड़ाई के अनुसार एक मानचित्र बनाये। ये मानचित्र त्रिभुज, चतुर्भुज, आयताकार, समलंब चतुर्भुज जैसा बनेगा।
1 .अगर जमीन का मानचित्र त्रिभुज जैसा बनता हैं तो त्रिभुज की एक भुजा को आधार एवं बराबर ऊंचाई वाली भुजाओं को समान मानकर जमीन का क्षेत्रफल = 1/2 ×आधार ×ऊंचाई निकाल लें।
2 .अगर जमीन का मानचित्र चतुर्भुज जैसा बनता हैं तो जमीन का क्षेत्रफल निकालने के लिए क्षेत्रफल= भुजा×भुजा फॉर्मूला का प्रयोग करें।
3 .अगर जमीन का मानचित्र आयताकार बनता हैं तो जमीन का क्षेत्रफल के लिए आयताकार का क्षेत्रफल= लंबाई×चौड़ाई का प्रयोग करें।
4 .अगर जमीन का मानचित्र समलंब चतुर्भुज जैसा बनता हैं तो इसका क्षेत्रफल = [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2 के फॉर्मूले से निकाल सकते हैं।
नोट : जमीन की नाप लेने के बाद उसका क्षेत्रफल निकल जाए तो आप उसे बीघा, कट्ठा, एकड़, हेक्टेयर, बिस्सा, वर्ग फुट, वर्ग मीटर आदि में कन्वर्ट कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment