खबर के अनुसार आज बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद, भभुआ और रोहतास जिले में लू और हीट वेव का रेड अलर्ट जारी हुआ हैं। वहीं पटना, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर और नालंदा जिले में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।
जबकि बिहार के गोपालगंज और सीवान में येलो अलर्ट जारी हुआ हैं। इन जिलों में आज भीषण गर्मी पड़ने की आशंका हैं। तापमान में वृद्धि होने से लोगों को परेशानी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से बिना वजह धूप में न जानें की अपील की हैं।
मौसम विभाग ने पहली बार राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हैं। इस अलर्ट ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। अगले तीन से चार दिन तक बिहार में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी और लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

0 comments:
Post a Comment