यूपी के इटावा, जालौन, झांसी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के इटावा, जालौन, झांसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

खबर के अनुसार अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात का असर अब उत्तर भारत पर दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यूपी के इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर और हमीरपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। 

आपको बता दें की इन जिलों में कुछ स्थान पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही साथ कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को इसको लेकर चेतावनी जारी किया हैं।

हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भीषण गर्मी का  कहर जारी रहेगी। बुधवार से लोगों को लू से राहत मिलेगी और इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जल्द ही उत्तर प्रदेश के जिलों में मानसून की दस्तक होगी।

0 comments:

Post a Comment