गांधीनगर : गुजरात में फ्री निकालें जमीन के कागज

गांधीनगर : गुजरात में अगर किसी व्यक्ति को जमीन के कागज की जरूरत हैं तो वो घर बैठे फ्री में निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार के राजस्व विभाग ने जमीन से संबंधित कागजात को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं।

खबर के अनुसार गुजरात में जमीन का 7/12 रिकॉर्ड या खसरा खतौनी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है। विभाग ने इन्ही दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया हैं। अब आप भूलेख 7/12 रिकॉर्ड ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते हैं। 

गुजरात में फ्री निकालें जमीन के कागज?

1 .ऑफिसियल वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ को ओपन करें।

2 .वेबसाइट के होम पेज पर आकर Land Records (7/12) के विकल्प पर क्लिक करें।

3 .अब आपको लैंड रिकॉर्ड चेक करने का दो विकल्प मिलेगा। ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) इसमें से एक को सलेक्ट करें।

4 .वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार के लैंड रिकॉर्ड चेक करने का विकल्प दिया गया है। इसमें से आप किसी एक को सलेक्ट करें।

5 .बता दें की 7/12 रिकॉर्ड चेक करने के लिए इसमें Old Scanned VF-7/12 Details के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं।

6 .अब जिला, तालुका, गांव और सर्वे नंबर को सही-सही सेलेक्ट करें। 

7 .लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए सभी डिटेल सबमिट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए सर्वे/ब्लॉक नंबर का भूलेख खुल जायेगा।

8 .अब आप View PDF विकल्प को सेलेक्ट करें, स्क्रीन पर जमीन का 7/12 रिकॉर्ड खुल जायेगा। जिसे डाऊनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment