खबर के अनुसार गुजरात में जमीन का 7/12 रिकॉर्ड या खसरा खतौनी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है। विभाग ने इन्ही दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया हैं। अब आप भूलेख 7/12 रिकॉर्ड ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते हैं।
गुजरात में फ्री निकालें जमीन के कागज?
1 .ऑफिसियल वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ को ओपन करें।
2 .वेबसाइट के होम पेज पर आकर Land Records (7/12) के विकल्प पर क्लिक करें।
3 .अब आपको लैंड रिकॉर्ड चेक करने का दो विकल्प मिलेगा। ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) इसमें से एक को सलेक्ट करें।
4 .वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार के लैंड रिकॉर्ड चेक करने का विकल्प दिया गया है। इसमें से आप किसी एक को सलेक्ट करें।
5 .बता दें की 7/12 रिकॉर्ड चेक करने के लिए इसमें Old Scanned VF-7/12 Details के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं।
6 .अब जिला, तालुका, गांव और सर्वे नंबर को सही-सही सेलेक्ट करें।
7 .लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए सभी डिटेल सबमिट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए सर्वे/ब्लॉक नंबर का भूलेख खुल जायेगा।
8 .अब आप View PDF विकल्प को सेलेक्ट करें, स्क्रीन पर जमीन का 7/12 रिकॉर्ड खुल जायेगा। जिसे डाऊनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

0 comments:
Post a Comment