बक्सर : बैंक में 1402 पदों पर आवेदन शुरू

बक्सर : बैंक में 1402 पदों पर आवेदन शुरू हो गया हैं। इसके लिए  Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम : पदों की संख्या : 

IT Officer : कुल 120 पद।

Agriculture Field Officer (AFO) : कुल 500 पद।

Rajbasha Adhikari : कुल 41 पद।

Law Officer : कुल 10 पद।

HR / Personal Officer : कुल 31 पद।

Marketing Officer (MO) : कुल 700 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों की योग्यता पदों के अनुसार स्नातक, डिग्री, पीजी, डिप्लोमा, एमबीए आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://ibpsonline.ibps.in/crpsp13jun23/

आवेदन की तिथि : 1 अगस्त से 21 अगस्त तक। 

नौकरी करने का स्थान : देशभर में।

0 comments:

Post a Comment