खबर के अनुसार इस साल देशभर से आई एप्लीकेशन के आधार पर इस पुरस्कार के लिए 50 टीचरों का चयन किया गया है। साथ ही साथ इन सभी टीचरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं। इन टीचरों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
बता दें की इस आवार्ड के लिए लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपार पक्खोवाल के टीचर अमृतपाल सिंह और सतपाल मित्तल स्कूल की टीचर भूपिंद्र गोगिया का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्हे ये आवार्ड दिया जायेगा।
नेशनल आवार्ड के लिए इस बार टीचरों के पास 10 साल की शिक्षा क्षेत्र में सेवा का होना जरूरी था। वहीं नेशनल लेवल के जजमेंट पैनल ने 100 अंकों के अलग-अलग मापदंडों के आधार पर इन टीचरों का चयन किया हैं। जिन्हे ये सम्मान मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment