बक्सर : बिहार में पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 30 लाख तक अनुदान

बक्सर : बिहार में पोल्ट्री फार्म खोलने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 30 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही हैं। इसके लिए लोगों से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। 

खबर के अनुसार  5 से 10 हजार लेयर मुर्गी क्षमता वाली इकाई की स्थापना के लिए 30 से 40 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लोगों को खुद का प्लांट स्थापित करने के लिए यह अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। 

बता दें की समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में लेयर फार्म की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आप 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पोल्ट्री फ़ार्मिंग का प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य, जमीन की डिटेल्स, भूमि की उपलब्धता का साक्ष्य, मोबाइल नंबर, आदि। 

ऐसे करें आवेदन : आप वेबसाइट https://poultry2023.dreamline.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चूका हैं।

0 comments:

Post a Comment