खबर के अनुसार राज्य के मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीईओ को स्कूलों में कंप्यूटर लगाने को कहा हैं ताकि जल्द से जल्द कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू किया जा सकें।
बता दें की बिहार के प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जाती हैं। लेकिन सरकारी स्कूलों में इसकी पढ़ाई नहीं होती हैं। लेकिन शिक्षा विभाग अब राज्य के सरकारी स्कूलों में भी कंप्यूटर की पढ़ाई कराएगी। इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर लगाए जायेंगे।
विभाग ने डीईओ को ये अधिकार दिया हैं की विभाग द्वारा चयनित 20 एजेंसियों में से किसी से भी वो अपने जिले के स्कूलों में कंप्यूटर-लैपटॉप लगवा सकेंगे। वहीं कंप्यूटर शिक्षक के लिए भी विभाग के द्वारा एजेंसी का चयन कर दिया गया है।

0 comments:
Post a Comment