खबर के अनुसार इस जमीन सर्वे के दौरान लोगों के खेत का नया खतियान तैयार किया जा रहा हैं। जमीन का ये नया खतियान जीवित रैयत के नाम से तैयार किया जा रहा हैं। वहीं जमीन खरीद-बिक्री के दौरान जमीन का ये खतियान अपडेट होता रहेगा।
बता दें की बिहार में जमीन का खतियान जमीन बिक्री के बाद भी अपडेट नहीं होता हैं। जिससे भविष्य में जमीन फर्जीवाड़े की संभावना बनी रहती हैं। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब लोगों के खेत का खतियान जमीन की खरीद-बिक्री के बाद नए रैयत के नाम अपडेट होगा।
जमीन सर्वे से क्या होगा लाभ।
जमीन का खतियान जीवित रैयत के नाम होगा।
जमीन का नया नक्शा भी तैयार हो जायेगा।
जमीन खरीद-बिक्री के बाद खतियान अपडेट होगा।
जमीन से संबंधित विवाद भी खत्म होगा।
जमीन के सभी कागज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

0 comments:
Post a Comment