धनबाद में जमीन-फ्लैट खरीदना हुआ महंगा

न्यूज डेस्क: झारखण्ड के धनबाद में अगर आप जमीन-फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद में जमीन-फ्लैट खरीदना आज से महंगा हो गया हैं। सरकार ने नई सरकारी सूची कर दी हैं।

खबर के अनुसार धनबाद शहर के कई मौजा में जमीन की सरकारी दर में 13.4% तक की वृद्धि कर दी गई हैं। वहीं फ्लैट की नई कीमतों में भी 10% की वृद्धि की गई हैं। इसका सीधा असर धनबाद में घर-फ्लैट-मकान खरीदने वाले लोगों पर पड़ेगा। 

बता दें की धनबाद में अब कॉमर्शियल जमीन भी महंगी हो गई हैं। धनबाद, धनसार, मनईटांड़ व मटकुरिया मौजा की कॉमर्शियल जमीन की वर्तमान कीमत 23.15 लाख रुपये डिसमिल थी। लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर 25.46 लाख रुपये हो गयी हैं। 

वहीं धनबाद शहर में फ्लैट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों को भी पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। अगर किसी फ्लैट की वर्तमान कीमत 30 लाख रुपये है, तो आज यानि की एक अगस्त से इसका सरकारी मूल्य 33 लाख रुपये हो गया हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की जमीन व मकान का मूल्य यथावत रखा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment