राजकोट : जामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 5 नवंबर को रद्द कर दी गई

राजकोट : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने जामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया हैं। इसके अलावे अन्य कई ट्रेनों के परिचालन को भी रद्द करने का फैसला किया गया हैं।

खबर के अनुसार खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण के संबंध में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल किया गया हैं। इसलिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों का शेड्यूल आवश्य चेक करें। 

जामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 5 नवंबर को रद्द कर दी गई?

4 नवंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर ट्रेन बांद्रा से ही रद्द रहेगी। इस दिन इसका परिचालन नहीं किया जायेगा। 

5 नवंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन जामनगर से रद्द रहेगी।  इस दिन इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।

ये ट्रेन भी आंशिक रद्द?

27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल बांद्रा टर्मिनस के बजाय बोरीवली से प्रस्थान करेगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

0 comments:

Post a Comment