खबर के अनुसार कक्षा 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा आज से तीन दिन तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी।
बता दें की जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से इस एग्जाम को लेकर सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही साथ एग्जाम से संबंधित स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं। वहीं एग्जाम हॉल में परीक्षा के समय ही प्रश्न पत्र खोला जाएगा।
बिहार में 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा आज से शुरू?
26 अक्टूबर : पहली पाली में मातृभाषा और द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी।
27 अक्टूबर : पहली पाली में विज्ञान और दृष्टिबाधित के लिए संगीत और दूसरी पारी में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
28 अक्टूबर : पहली पाली में गणित और दृष्टिबाधित के लिए गृह विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) की परीक्षा होगी।
0 comments:
Post a Comment