दिल्ली-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बक्सर में ठहराव

न्यूज डेस्क: दिल्ली से भागलपुर जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के द्वारा दिल्ली-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह स्पेशल ट्रेन बक्सर के साथ साथ आरा में भी रुकते हुए जाएगी। 

खबर के अनुसार ट्रेन नंबर 04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।

दिल्ली-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बक्सर में ठहराव?

ट्रेन नंबर 04036 : दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 28 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे दिल्ली से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो टिकट बुक करें।

ट्रेन नंबर 04035 : भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 29 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे खुलेगी और विभिन्न निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment