नींबू की उच्च प्रजाति : भारतीय कृषि संस्थान पूसा ने कागजी नींबू (लाइम) और लेमन दोनों को ही दो-दो प्रजातियां मानी हैं। इसमें से कागजी नींबू (लाइम) लगाना सबसे बेहतर विकल्प हैं। आप घर के गमले में इसे आसानी से लगा सकते हैं।
नींबू लगाने की विधि : गमले में सबसे पहले नीचे की ओर एक छेद कर लें। इसके बाद इसमें मिट्टी और ऑर्गनिक खाद को आपस में मिला लें। इसके बाद इसे गमले में डाल दें और फिर गमले में नींबू के पौधे को लेकर मिट्टी में गाड़ देना है और थोड़ा सा पानी डालना हैं।
बता दें की गमले में नींबू का पेड़ आप शाम के समय लगाए और नियमित रूप से इसमें पानी डालते रहें। ऐसा करने के दो-तीन हप्ते बाद नींबू में हरियाली आने लगेगी और एक से दो महीने के बाद इसमें फल भी आने लगेगा। फिर आप इसका सेवन कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment