खबर के अनुसार औड़ियार-भटनी व न्यू पिवकोल-बाइपास लाइन भटनी के बीच कमिशनिंग का कार्य होना है। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन को रद्द किया हैं। इसके अलावे अन्य कई ट्रेनों के परिचालन को भी कैंसिल किया गया हैं।
बता दें की रेलवे ने इस रूट्स से चलने वाली करीब 10 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला किया हैं। जबकि पोरबंदर-मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनों को रद्द किया है। इसलिए इस रूट्स से यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द?
ट्रेन नंबर 12538/12537 : पोरबंदर- मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, एक, छह और आठ नवंबर को रद्द रहेगी। अगर आप इस ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक किये हैं तो आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन की शेड्यूल को चेक कर लें।
0 comments:
Post a Comment