गठिया का काल है हरड़, जोड़ों के दर्द को करें दूर?
गठिया: आयुर्वेद के अनुसार हरड़ में कई तरह के वात संतुलन गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द को प्रबंधित करने और ऊतकों, मांसपेशियों और हड्डियों की दीर्घायु को बढ़ाने में मदद करता है। इससे गठीया की समस्या दूर होती हैं और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता हैं।
आयुर्वेद की मानें तो हरड़ में रसायन या कायाकल्प करने वाला गुण भी होता है, जो नई कोशिकाओं को विकसित करने में मदद करता है। इससे शरीर की कई परेशानी दूर होती हैं और जड़, अकड़न और सूजन की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं।
ऐसे करें सेवन : आयुर्वेद के अनुसार वात संतुलन प्रभाव यानि की गठीया की समस्या को दूर करने के लिए हरड़ को घी के साथ लें। इससे गठीया की समस्या दूर होगी। साथ ही साथ जोड़ों का दर्द भी कम होगा और सूजन से भी राहत मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment