अहमदाबाद के इन इलाकों में मिले हैजा के नए मरीज

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के कई इलाकों में हैजा के नए मरीज मिले हैं। साथ ही साथ शहर में डायरिया-उल्टी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर के पूर्वी हिस्से में वटवा, लांभा, अमराईवाड़ी, मणिनगर और दानिलिम्दा इलाकों में  हैजा के मामले सामने आए हैं। जबकि शहर में रोजाना 60 से ज्यादा डायरिया-उल्टी के मामले दर्ज किये जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं।

बता दें की अप्रैल माह में डायरिया-उल्टी के 1366 मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि पीलिया के 141 मामले, टाइफाइड के 323 मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषित पानी पीने और गर्मी में बाहर का खाना खाने से लोग बीमार हो रहे हैं। 

गर्मी के इस मौसम में अहमदाबाद शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पेट दर्द, डायरिया-उल्टी और टाइफाइड के मरीजों की कतारें देखने को मिल रही हैं। शहर में गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा हैं। यहां का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया हैं।

0 comments:

Post a Comment