एम्स राजकोट में Nursing समेत 14 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: एम्स राजकोट में Nursing समेत 14 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए All India Institute of Medical Sciences, Raikot (AIIMS) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Tutor/Clinical Instructor: कुल 08 पद।

Professor cum Principal: कुल 01 पद।

Associate Professor (Reader) in Nursing: कुल 02 पद।

Assistant Professor/Lecturer in Nursing: कुल 03 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार B.Sc. Nursing/ Post B.Sc. Nursing आदि निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन शुल्क : General/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 1500/- रुपया, जबकि SC/ST category के लिए आवेदन शुल्क 800/- रुपया।

आधिकारिक वेबसाइट : https://aiimsrajkot.edu.in/recruitment-new

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई 2024

0 comments:

Post a Comment