बिहार में 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पैक्स चुनाव

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पांच चरणों  में पैक्स चुनाव का आयोजन होगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार  बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पैक्स चुनाव संबंधी कार्यक्रम तय किया गया है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों उप विकास आयुक्तों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को पैक्स चुनाव से संबंधित निर्देश जारी किए हैं।

बता दें की बिहार में पैक्स चुनाव पांच चरणों में बैलेट पेपर से कराये जाएंगे। इसके लिए 15 नवंबर को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अधिसूचना जारी किया जायेगा और फिर 25 नवंबर से लेकर पांच दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में चुनाव संपन्न होंगे। 

दरअसल इस बार के पैक्स चुनाव में भी सरकार द्वारा पूर्व से लागू आरक्षण व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित होगा।प्राधिकार ने राज्य में 6819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सभी जिलों को सारी तैयारियां पूरी करने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment