यूपी में 3601 पदों पर होगी भर्ती, योगी कैबि‍नेट ने दी मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने निकायों में केंद्रीयित कर्मियों के 3 हजार 601 पदों पर भर्ती को लेकर मंजूरी दी हैं।

खबर के अनुसार यूपी कैबिनेट की बैठक में केंद्रीयित कर्मियों के वर्तमान में 3085 पद हैं जिन्हें बढ़ाकर 6686 किए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं । काडर पुनर्गठन के आधार पर निकायों में जल्द ही 3601 पदों पर भर्तियां होंगी।

बता दें की प्रदेश में पहले निकायों की संख्या 632 थी, जो अब बढ़कर 762 हो गई है। जिससे शहरों में बेहतर सुविधाएं देने में दिक्कत आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने निकायों में केंद्रीयित कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में काडर पुनर्गठन के आधार पर निकायों में जल्द ही 3601 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसकी तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment