बिहार में जमीन सर्वे से होंगे ये 7 बड़े फायदे, जानिए?
1 .बिहार में जमीन सर्वे से जमीन का पूरा रिकॉर्ड आधुनिक माध्यम से अपडेट होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा।
2 .जमीन सर्वे के बाद लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन के सभी दस्तावेज को आसानी के साथ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकेंगे।
3 .बिहार में जमीन सर्वे के दौरान भूमि विवाद को खत्म किया जायेगा। इस सर्वे के माध्यम से मालिकाना हक का विवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
4 .बिहार में जमीन सर्वे के बाद सर्वे के डेटा का प्रयोग राज्य सरकार भूमि उपयोग कृषि, उद्योग और अन्य गतिविधियों के लिए करेगी।
5 .बिहार में जमीन सर्वे के बाद जमीन के दस्तावेज पादर्शी हो जाएंगे। जिसके बाद जमीन से संबंधित धोखाधड़ी खत्म हो जायेगा।
6 .बिहार में जमीन सर्वे के दौरान जमीन का नया खतियान और नया नक्शा भी तैयार किया जायेगा। जमीन का खतियान जीवित रैयत के नाम पर होगा।
7 .बिहार में जमीन की खरीद बिक्री होने पर जमीन का खतियान और नक्शा दोनों अपडेट होंगे। इससे बाद में विवाद नहीं होगा।
0 comments:
Post a Comment