बिहार में Group-D समेत 15 पदों पर वैकेंसी

पटना : बिहार में Group-D समेत 15 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी पूर्वी मध्य रेलवे (ECR) के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन करें।

पद का नाम : Grouop-C, Group D

पदों की संख्या : कुल 15 पद। 

योग्यता : Grouop-C के लिए 12th (+2 Stage) or its Equivalent Exmination, जबकि Group-D: 10th Pass OR ITI OR Equivalent आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : For All Candidates के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC / ST / EX-Servicemen / PwBDs के लिए 250/- रुपया। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी मध्य रेलवे (ECR) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट :  https://ecr.indianrailways.gov.in/

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 18000-19900/- Per Month

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 अक्टूबर 2024

नोट : This Job Source is Employment News 7-13 September 2024, Page No.12

0 comments:

Post a Comment