बिहार के इन 8 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के आठ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में तेज हवा के साथ अति भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में एक दो स्थान पर आसमानी बिजली गिर सकती हैं। 

वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया में कुछ स्थान पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून की एक्टिविटी एकबार फिर बढ़ गई हैं। जिसके कारण प्रदेश के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ साथ सतही हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई हैं।

0 comments:

Post a Comment