AIIMS राजकोट में 39 पदों पर निकली वैकेंसी

न्यूज डेस्क: AIIMS राजकोट में 39 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए All India Institutes of Medical Science (AIIMS), Rajkot की वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम :    पदों की संख्या। 

Senior Resident (Non Academic): कुल 39 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस, एमएससी आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप All India Institutes of Medical Science (AIIMS), Rajkot की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://erp.eshiksa.net/DirectFeesv3/AIIMSRajkotRecruitment 

आवेदन की अंतिम तिथि : 23 अक्टूबर 2024 

0 comments:

Post a Comment