बिहार के इन परिवारों को मिलेगा घर, देखें लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले में 5955 परिवारों को घर दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बहुत जल्द इन्हे आवास की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अब तक 1479 लोगों को पहली किस्त की राशि मिल चुकी है। वहीं 4522 लाभुकों का जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

बता दें की वर्ष 2024-25 में जिले के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है, ताकि जिन लोगों के पास पक्का घर नहीं हैं। उन्हें पक्का घर उपलब्ध कराया जा सके। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तरह लाभुकों को 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में भी तीन किस्त में 40-40 हजार की राशि दिए जाने का प्रविधान किया गया है। लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment