अहमदाबाद : चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में अलगे चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार प्रदेश में अब मानसून की विदाई की घड़ियां गिनी जा रही हैं। लेकिन एकबार फिर से दक्षिण गुजरात में बारिश का आखिरी दौर भारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया हैं। 

बता दें की गुजरात के सूरत, नवसारी, डांग, संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन में अगले चार दिनों तक कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इन जिलों में एक दो स्थान पर वज्रपात होने के आसार हैं। 

वहीं, गुजरात के नर्मदा, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ में भी बारिश होने की संभावना है। राज्य में अब तक सीजन की औसत 126 फीसदी बारिश हो चुकी है। आज सुबह से गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत और डांग में बारिश हो रही है। 

0 comments:

Post a Comment