भारत सरकार के संस्थान में क्लर्क, जेई, स्टोर कीपर की भर्ती

न्यूज डेस्क: भारत सरकार के संस्थान में क्लर्क, जेई, स्टोर कीपर की भर्ती निकली हैं। ये भर्ती National Institute of Homoeopathy (NIH) के द्वारा निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें। 

पद का नाम : Store Keeper/UDC, Lower Division Clerk (LDC), Cashier, OPD Attendant, Computer Data Entry Operator, Staff Nurse, Junior Engineer.

पदों की संख्या : कुल 35 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिग्री, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार National Institute of Homoeopathy (NIH) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन की तिथि : इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.nih.nic.in/writereaddata/files/35contracNIHDelhi.pdf

वेतनमान : 18000-138300/- Per Month

0 comments:

Post a Comment