1. 8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी
सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। आयोग अब अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसमें लगभग 18 महीने का समय लग सकता है।
2. जनवरी 2026 से तुरंत नहीं बढ़ेगी सैलरी
भले ही वेतन संशोधन की प्रभावी तिथि 1 जनवरी 2026 मानी जा सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसी महीने कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी आ जाएगी। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही बदलाव लागू होंगे।
3. DA और HRA बंद होने की अफवाह गलत
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि 8वें वेतन आयोग में DA और HRA खत्म कर दिए जाएंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है की DA और HRA पहले की तरह जारी रहेंगे।
4. DA को बेसिक में जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं
कई लोग कह रहे थे कि महंगाई भत्ता बेसिक पे में मर्ज कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
5. DA और DR हर 6 महीने में रिवाइज होते रहेंगे
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की गणना AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर होती है। 8वें वेतन आयोग के बाद भी यह प्रक्रिया जारी रह सकती हैं।
6. 1.15 करोड़ लोगों को फायदा
वेतन आयोग का लाभ देशभर के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर को मिलेगा। इनके सैलरी और पेंशन दोनों में बढ़ोतरी होगी।
7. सैलरी और पेंशन में 30–34% तक बढ़ोतरी की उम्मीद
सरकार ने आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन पिछले आयोगों के ट्रेंड के आधार पर माना जा रहा है कि सैलरी और पेंशन में 30% से 34% तक बढ़ोतरी संभव है।
8 . DR को पेंशन में मर्ज करने की बात भी अफवाह
पेंशनर यूनियन की यह चिंता थी कि DR को पेंशन में जोड़ दिया जाएगा। सरकार ने संसद में स्पष्ट कर दिया है DR मर्ज करने का कोई प्लान नहीं है।

0 comments:
Post a Comment