न्यूज डेस्क: जो लोग बिहार 10वीं बोर्ड का एग्जाम दिए थे उन्हें बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। आपको बता दें की लॉक डाउन के कारण 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) यानि बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के मुताबिक कापियों की जांच की कार्य 75 फीसदी पूरा किया जा चुका है, लेकिन लॉक डाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग स्थगित है।
बीएसईबी चेयरमैन के मुताबिक वर्तमान में चल रहा लॉक डाउन यदि 3 मई के बाद एक्टेंड नहीं किया जाता है तो बोर्ड परीक्षा शेष कॉपियों की जांच 3-4 दिनों में पूरी की जा सकती है और आवश्यक सम्बन्धित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बिहार 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 10 मई 2020 के आस-पास की किये जाने की उम्मीद की जा सकती है।
बीएसईबी बिहार 10वीं परिणाम 2020 जारी किये जाने का इंतजार कर रहे छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किये जाएंगे। छात्र समय समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
0 comments:
Post a Comment